गबन धोखाधड़ी के प्रकरणों में वसूली की कार्रवाई में लाएं तेजी : कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 07 अगस्त। सहकारी संस्थाओं में विभिन्न स्तरो पर हुए गबन एवं धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि वसूली की कार्रवाई में तेजी लाएं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, उपायुक्त सहकारिता सुनीता गोठवाल, महाप्रबंधक सीसीबी डीआर सरोठिया सहित सहकारी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
नौ संस्थाओं के आठ कर्मचारियों ने किया 2 करोड़ 11 लाख 28 हजार गबन
जिले की नौ संस्थाओं के आठ कर्मचारियों पर कुल 2 करोड़ 11 लाख 28 हजार रुपए की राशि के गबन एवं धोखाधड़ी का आरोप है। विभाग द्वारा वसूली की कार्रवाई के लिए आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर भी कराई गई है। विभाग द्वारा अब तक मात्र 10 लाख 91 हजार की वसूली की गई है। कलेक्टर डॉ. रावत ने सहकारिता उपायुक्त को निर्देश दिए कि गबन धोखाधड़ी के मामलों में वसूली की कार्रवाई सक्रियता के साथ करें और पुलिस की मदद लें।