24 घंटे में जावरा में अधिक वर्षा हुई दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 09 अगस्त। मानसून सत्र में जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 9 अगस्त की सुबह 8:00 बजे तक जिले में (लगभग 781.7 मिलीमीटर) साढ़े 31 इंच वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक लगभग 20 इंच वर्षा दर्ज की गई थी।
शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले के जावरा वर्षा मापी केंद्र पर 91 मिलीमीटर, ताल में 88.4 मिलीमीटर, आलोट में 74 मिलीमीटर, पिपलोदा में 44 मिलीमीटर, बाजना में 63 मिलीमीटर, रतलाम में 40 मिलीमीटर, रावटी में 41 मिलीमीटर तथा सैलाना में 58 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।