आपदा शिविर में सबक: प्राकृतिक आपदा के समय आमजन बरतें सावधानियां: श्री सोनी

हरमुद्दा
रतलाम, 9 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम द्वारा आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विष्णु कुमार सोनी तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता प्लास ने ग्राम बामनखेड़ी एवं ग्राम रोला तहसील जावरा में नागरिकों से चर्चा कर प्राकृतिक आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

रहें सजग व सतर्क
श्री सोनी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी आपदा आने के पूर्व ही सजग और सतर्क रहना चाहिए, ताकि आने वाली किसी भी आपदा के लिए आप सभी लोग मानसिक रूप से तैयार रहे। तहसीलदार नित्यानंद पांडे ने उपस्थित नागरिकों को आपदा से बचाव और सावधानी के बारे में जानकारी दी।

रेस्क्यू टीम व आपदा प्रबंधन दल का अवलोकन
श्री सोनी एवं श्री पांडे ने बामनखेड़ी के समीप बहने वाले नाले में एक व्यक्ति की डूबने की खोज करते रेस्क्यू टीम व आपदा प्रबंधन दल का अवलोकन किया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों से यह अपील की गई कि बारिश में किसी भी पुलिया पर पानी होने पर उसे पार न करें एवं प्रशासन को सहयोग करें।

यह थे मौजूद
इस अवसर पर पटवारी मोहिनी शर्मा, सचिव ग्राम मो. रफीक मेव नाऊखेड़ी, पैरालीगल वालेंटियर्स विजय शर्मा एवं स्टाॅफ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *