अनुकरणीय जज्बा: मेरा नंबर कब आएगा, पहली बार 50 नए लोगों ने किया रक्तदान
हरमुद्दा
रतलाम, 10 अगस्त। अमूमन तो युवाओं को मेरा नंबर कब आएगा या जल्दी अपने स्वार्थ के लिए रहती है किंतु रक्तदान के लिए मेरा नंबर कब आएगा वाला जोश युवाओं में पहली बार देखने को मिला। रक्तदान के लिए घण्टों इंतजार किया। रक्तदान शिविर में लगभग 50 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान कर अनुकरणीय व महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में 59 यूनिट रक्तदान हुआ।
यह सब हुआ इंटेर्नेसिया इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुए रक्तदान शिविर में। शिविर का आयोजन सज्जन मिल रोड स्थित सेंटर पर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी रोहित लगवाल एवं लखन गुर्जर ने बताया की विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करने एवं स्वच्छ भारत अभियान से लोगों को प्रेरित करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 49 युवक एवं 7 युवतियों ने रक्त दान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। जीवन में पहली बार रक्तदान करने वालों की संख्या भी 50 थी।
इनका रहा सराहनीय योगदान
मानव सेवा समिति के संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, कांतिलाल वशिष्ठ, मदनलाल पडियार, डॉ. चन्द्रशेखर वर्मा एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी का सराहनीय योगदान रहा।
मिला सहयोग
कार्यक्रम को विशाल स्वरूप देने मे महेंद्र सिंह, विनय अग्रवाल (नटु), शक्ति सिंह चंद्रावत, भेदराम (मन्नू ), पुर्वेश, महेंद्र सिरवी , संदीप पंचोली ,हेमलता पाटीदार, सीमा पँवार, सोनल लबाना एवं समस्त विद्यार्थी, मातृ शक्ति ने अपना सहयोग प्रदान किया। रक्तदान के कार्यक्रम से प्रेरित होकर सुरक्षाकर्मी राजेंद्र गुर्जर ने भी रक्तदान किया।