संकल्प कैरियर क्लास: यूपीएससी-पीएससी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए प्रयास
हरमुद्दा
रतलाम 10 अगस्त। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में संकल्प कैरियर क्लास शनिवार को पुनः आरंभ हुई। कलेक्टर रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मौजूद थे। महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 48 में 16 अगस्त से नियमित रूप से क्लास लगेगी इसका समय शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक का होगा।
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी-पीएससी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संकल्प केरियर क्लास का संचालन गत वर्ष आरंभ किया गया था।
व्यक्तित्व विकास के साथ पीएससी-यूपीएससी में हो सकेंगे सफल
कलेक्टर चौहान ने उपस्थित युवाओं से पूरी मेहनत के साथ तैयारी में जुट जाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पीएससी यूपीएससी परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की शंकाओं के समाधान अभ्यर्थी के एटीट्यूड उसको सही दिशा देने के लिए यह संकल्प क्लास संचालित की जा रही है। एक ऑफीसर में यूपीएससी क्या चाहती है, किस प्रकार की गुणवत्ता उसमें होनी चाहिए, इसके लिए एक युवा किस तरह अपने आपको तैयार करें, ऐसे सभी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने संकल्प क्लास को आरंभ किया है जिससे जिले तथा आसपास के जिलों के युवा अपने व्यक्तित्व विकास के साथ पीएससी-यूपीएससी में सफल हो सकेंगे।
हौसला रखें, निश्चित रूप से मिलेगी सफलता
पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने परीक्षाओं की तैयारी एटीट्यूड और सकारात्मक सोच के बारे में छोटी-छोटी बातों के द्वारा समझाया गया कि हौसला रखें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ तैयारी करें। विगत 20 सालों के क्वेश्चन पेपर देखें, ज्यादा महंगी बुक्स के बजाय कम कीमत वाली बुक्स एवं पत्रिकाओं से भी सफलता पाई जा सकती है।
फैकल्टी को भी प्रदान प्रमाण पत्र
इस अवसर पर संकल्प क्लास में योगदान देने वाली फैकल्टी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। संचालन डॉ. स्वाति पाठक ने किया। आभार प्राचार्य संजय वाते ने माना।