सामाजिक सरोकार : सम्मान से जहां होता है नई ऊर्जा का संचार वहीं मिलती है प्रेरणा नए आयाम छूने की

एडवोकेट राकेश शर्मा ने कहा

अभिभाषक संघ की विभूतियों का किया सम्मान

एडवोकेट राकेश शर्मा मित्र मंडल एवं शतरंज क्लब द्वारा आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम 20 मार्च। वकालत के क्षेत्र में कार्य करते हुए अभिभाषक सामाजिक स्तर पर भी अच्छा काम कर रहे है। सम्मान किए जाने से व्यक्ति में नई ऊर्जा का संचार होता है और नए अयाम को छूने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए अच्छे कार्य करने वालो का समय समय पर सम्मान होना चाहिए इससे आत्मबल मिलता है।

यह विचार एडवोकेट राकेश शर्मा ने व्यक्त किए। श्री शर्मा अभिभाषक संघ की विभूतियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि एडवोकेट राकेश शर्मा मित्र मंडल एवं शतरंज क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इनका किया सम्मान

आयोजन में एडवोकेट रवि जैन, एडवोकेट प्रीति सोलंकी, एडवोकेट योगेश अधिकारी एवं प्रकाश वर्मा का सम्मान किया गया।

एडवोकेट रवि जैन

रवि जैन और प्रीति सोलंकी का सम्मान करते हुए राकेश शर्मा

ज्योतिष के क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान के लिए अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन द्वारा एडवोकेट रवि जैन का अभिनंदन किया गया।

एडवोकेट प्रीति सोलंकी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आल इंडिया महिला एडवोकेट संगोष्ठी में एडवोकेट प्रीति सोलंकी ने रतलाम जिले की महिला प्रमुख के रूप जिले का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया। यह आयोजन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद और राष्ट्रीय महिला आयोग के  संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली में हुआ।

एडवोकेट योगेश अधिकारी

कुम्भ के अवसर पर एडवोकेट योगेश अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य कार्य करते हुए सामाजिक सरोकार का परिचय दिया।

प्रकाश वर्मा

झाबुआ में आयोजित मध्यप्रदेश अभिभाषक शतरंज प्रतियोगिता में प्रकाश वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभिभाषक संघ रतलाम का नाम रोशन करने वाले अभिभाषकों का सम्मान एडवोकेट राकेश शर्मा मित्र मंडल एवं शतरंज क्लब रतलाम द्वारा किया गया।

यह थे मौजूद

सम्मान समारोह में एडवोकेट धीरज  शर्मा, कृष्ण गोपाल वासनवाल, अनिल चौहान, इमरान खान, हेमा निरंजनी, दिशा नागोरे, ओम भट्ट, तेज कुमार चौधरी, मनोज शर्मा, राजेश गिरी, मनीष शर्मा, देवेन्द्र सराधना, अनिल वर्मा  जीतेन्द्र सोलंकी, दिव्या घारु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *