धर्म संस्कृति : श्री गढखंखई माता मंदिर तक की 25 वीं चुनरी यात्रा निकलेगी 4 अप्रैल को

भव्य और विराट चुनरी यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक 23 मार्च को

व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं एसपी को दिया ज्ञापन

हिंदू राष्ट्र की कामना को लेकर माता रानी को चढ़ाई जाएगी चुनरी

हरमुद्दा
रतलाम, 20 मार्च। चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 4 अप्रैल 25 शुक्रवार को श्री पद्मावती माता जी मंदिर पैलेस  रोड से शाम को 06 बजे भव्य और विराट चुनरी यात्रा निकल जाएगी। हिंदू राष्ट्र की कामना को लेकर माता रानी को चुनरी चढ़ाई जाएगी। आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन  23 मार्च को शाम को 05 बजे श्री बड़ा गोपाल जी का मंदिर माणक चौक पर होगी।

यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक जनक नागल, अध्यक्ष धर्मेन्द्र रांका, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान ने देते हुए बताया कि चुनरी यात्रा का यह 25 वां वर्ष है।  चुनरी यात्रा चैत्र नवरात्रि की सप्तमी  04 अप्रैल 25 शुक्रवार को श्री पद्मावती माता मंदिर पैलेस  से शाम को 06 बजे मां पद्मावती एवं मां चामुण्डा जी को ग्यारह ग्यारह फीट  की चुनरी चढ़ाई जाएगी। 

111 फीट की चुनरी लेकर निकलेंगे भक्त

मंदिर से सैकड़ों भगवा ध्वज  एवं 111 फीट लम्बी चुनरी को लेकर पैलेस रोड, डालुमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़ पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड, शिवगढ़ होते हुए 39 किमी का पैदल सफर तय कर प्रातः 06 बजे श्री गढखंखई माता जी मंदिर राजापुरा पहुंचेगी। हिन्दू राष्ट्र की कामना को लेकर माता रानी को चुनरी चढ़ाई जाएगी।

ज्ञापन के माध्यम से की गई मांग

सप्तमी की रात्रि में रतलाम से श्री गढखंखई माता मंदिर तक मार्ग पर उचित व्यवस्था को लेकर समिति सदस्यों द्वारा कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को  ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से  मांग की है कि सप्तमी को रतलाम से शाम से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल चल कर सुबह मंदिर पंहुचते है, जिसमें महिला और बालिकाओं की संख्या ज्यादा होती है, साथ ही सैकंडों दो एवं चार पहिया वाहनों से भी भक्तजन दर्शन करने जाते हैं।  जिसके चलते अनेक जगह जाम की स्थिति बनती है।  तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से कई जगह पैदल श्रद्धालुओं की  दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। श्री गढखंखई माता जी मंदिर के पहले पार्किंग व्यवस्था में जगह की कमी के चलते वाहन सड़क पर ही खड़े कर देने की वजह से हर वर्ष बहुत बड़ा जाम लग जाता है, औद दो तीन घंटे निकलने में लग जाते हैं। चुनरी यात्रा की रात्रि को रतलाम से राजापुरा तक सड़क को दुरुस्तीकरण करवाने, रास्ते में दुर्घटना संभावना वाले क्षेत्रों में उचित लाईट की व्यवस्था करवाने, किसी दुर्घटना की आंशका के चलते रास्ते में चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाने, ट्राफिक व्यवस्था सुचारू आदि करवाने का निवेदन किया गया है।

धर्मालुओं से आह्वान

चुनरी यात्रा आयोजन समिति के जनक नागल, धर्मेन्द्र रांका, नरेन्द्र सिंह चौहान, श्याम उपाध्याय, मंगल सिंह पंवार, ओमप्रकाश धीमान, अजय यार्दे , मदन सोनी, विपिन सोनी, डॉ. रचित अग्रवाल, संजय पेमाल, नीरज चावला, ऋषि पाटीदार, पुखराज हंसवाल, प्रकाश सेठिया, मुकेश गांधी, गब्बर यादव, चिराग जायसवाल, लाखनसिंह शेखावत, गोविंद सिंह, नितीन संधवी, राजेश नागल, जितेन्द्र बामनिया, राहुल शर्मा एडवोकेट, रवि वंडेला, निखिलेश सिंह पंवार, विनोद गुर्जर अर्जुन प्रजापति आदि ने  नगर के सभी धर्म प्रेमी भाईयों और बहनों से बैठक में उपस्थित होने और अधिक से अधिक की संख्या में  चुनरी यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *