लापरवाही की आग : राजधानी के विंध्याचल भवन में लगी आग

⚫ दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची मौके पर
⚫ आग को काबू में करने के प्रयास
⚫ घुमक्कड़ विभाग के आयुक्त कार्यालय में चल रहा था रिनोवेशन का कार्य
हरमुद्दा
भोपाल, 20 मार्च। गुरुवार को विंध्याचल भवन में आग लग गई इसके चलते अपरा तफरी मच गई दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है आपको काबू करने का प्रयास किया जा रहा है प्रशासनिक भवनों में आग लगने का सिलसिला चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार विंध्याचल भवन स्थित घुमक्कड़ विभाग के आयुक्त कार्यालय में रिनोवेशन का कार्य चल रहा था कर्मचारी वेल्डिंग कर रहे थे तभी उसकी चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते वह फैल गई। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी यह भी मिली है की लापरवाही के चलते आग लगी है। आशंकाएं भी जन्म दे रही है।
आग लगने की तीसरी घटना
प्रशासनिक भवनों में आग लगने की यह तीसरी घटना है- जिसमें वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन शामिल हैं। पिछले साल 12 जून को आग लगने से सतपुड़ा भवन की 4 मंजिलें जलकर खाक हो गई थीं। इस साल 20 फरवरी को उसी इमारत के मलबे में फिर से आग लग गई थी।