सामाजिक सरोकार : नन्हे बच्चों ने दिखाई अनेकता में एकता

⚫ नन्हे बच्चों ने बांहे फैलाकर किया नववर्ष का स्वागत

⚫ भारतीय परिधान में सजे बच्चों ने दिया संस्कारों व संस्कृति का परिचय

हरमुद्दा
शाजापुर, 31 मार्च। कोई महाराष्ट्रीयन परिधान में था तो कोई ब्राह्मण बनकर सभी को लुभा रहा था जिनके मुख पर ईश्वरीय आराधना थी तो हाथों में पूजा की थाल। ये सभी बच्चे अनेकता में एकता का परिचय दे रहे थे जिन्होंने साथ मिलकर विधि-विधान से हिन्दू नववर्ष का स्वागत बांहे फैलाकर किया।

यह नजारा था एबी रोड स्थित सहज किड्स जोन का, जहां विधि-विधान और धूमधाम से हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया। सबसे पहले बच्चों ने स्कूल पहुंचकर पूरे परिसर में नववर्ष को लेकर आकर्षक रंगोली सजाई। इसके बाद सभी ने सूर्य देवता को अर्ध्य देकर भारतीय संस्कृति का परिचय दिया। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर नववर्ष की बधाई दी।

हर काम की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद से

विद्यालय संचालिका आशा जैन ने कहा कि आज से नववर्ष की शुरूआत हो रही है। सही मायने में यही हमारा नववर्ष है जब मौसम में परिवर्तन होता है, प्रकृति बदलती है और सब कुछ नया सा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि हम लोग भारतवासी हैं जिनके हर काम की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद से होती है। आज हम लोगों ने नववर्ष के पहले दिन माता का आशीर्वाद लिया और उन्हें अपने घरों में आमंत्रित कर उनका पूजन किया। यही हमारे संस्कार हैं कि हम किसी भी कार्य का आरंभ भगवान का नाम लेकर करते हैं।

नए संकल्प के साथ शुरू करें नया वर्ष

सह संचालिका पूर्वी जैन ने कहा कि आज से नववर्ष की ही नहीं बल्कि हमें भी नई शुरुआत करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे भी आज से नई आदतें और नए संकल्प लें ताकि वे हमें पूरे जीवन में काम आ सकें। प्राचार्य अंकुर जैन ने भी बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *