मच्‍छर रोधी दवा का प्रत्‍येक वार्डो में छिड़काव कराएं: सुश्री मित्‍तल, जनसुनवाई में 98 लोगों की सुनी समस्‍याएं

हरमुद्दा
नीमच 13 अगस्‍त। वर्षाकाल में जलजनित बीमारियों की रोकथाम के तत्‍काल उपाय करें। नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी वार्डो में अभियान चलाकर मच्‍छर रोधी दवा एवं फॉगिंग मशीन से धुआं करवाएं। यह निर्देश जिला पंचायत की सीईओ भव्‍या मित्‍तल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए दिए। जनसुनवाई में बामनबर्डी की ममता लुहार ने छात्रावास में कार्य पर रख्‍ाने, छोटी मण्‍डी नीमच की मेहरून बी वोडर आईडी में जन्‍म तिथि दुरस्‍त करवाने, आमलीभाट के मुकुन्‍द भाट ने मकान व कुआं धसने पर मुआवजा दिलाने, केलूखेडा के सालिगराम पाटीदार ने लोगों द्वारा गलत तरिके से परेशानी करने, अखेपुर के रूपचंद रावतमीणा ने भूमि में जबरन घुसकर अवैध रास्‍ता कायम करने, इन्‍दरा नगर नीमच के तुलसीराम मालवीय ने अवैधानिक तरिके से रेन वाटर पाईप रखने, आंत्री बुजुर्ग मनासा के विनोद ईंट व्‍यवसाय हेतु भूमि आंवटित करने एवं ग्राम अल्‍हेड के बाबूलाल ने अवैध कब्‍जा हटवाने संबंधी आवेदन दिया ।
जनसुनवाई में टाटीयाखेडी के मदनलाल, गुडडीबाई, फत्‍ताखेडी की कमलाबाई धाकड, हवाई अडडा नीमच के बाबुलाल धाकड, इदिरानगर नीमच के कचरूलाल राठौड, ग्राम खेडाराठौर के कंवरनाथ, यादवमंडी शिवगंज गली नं.4 के चंदनसिंह, रमेश, देवीसिंह यादव, ब्रजमोहन यादव, सिमखेडा के दुलीचंद औड, धनेरियाकलां के लखन बावरी, नगरपालिका नीमच के मुक्‍ता तोतला, विश्निया के गणपतलाल तेली, पालसौडा के बाबूलाल गायरी, जवासा के हेमकुंवर राजपूत, देथल के शिवराम गुर्जर, शाहबुद्दीन बाबा रोड के मुस्‍कान भाई, देवरान के सीताराम मीणा, नयागांव वार्ड नम्‍बर-2 की सायराबाई, कनावटी के उंकार सिंह राजपूत, उदय विहार नीमच के रामचंद्र लोहार, सावन के मुकेश मेघवाल, रावतपुरा के चेनराम, श्‍यामलाल एवं बघाना की तरन्‍नुम बी ने भी अपना आवेदन देकर अपनी समस्‍या सुनाई।
एसडीएम श्री चौहान ने मोरवन में की जनसुनवाई-जावद अनुविभागीय अधिकारी श्री दीपक चौहान एवं जनपद जावद के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्पित गुप्‍ता ने जावद तहसील के ग्राम मोरवन में जनसुनवाई कर लोगों की समस्‍याएं सुनी और जनसुनवाई में शिकायतों का निराकरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *