सड़े-गले फल तथा मिठाई नष्ट करवाई

हरमुद्दा
रतलाम 14 अगस्त। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा त्यौहारो को देखते हुए 14 अगस्त को बाजना बस स्टैण्ड, क्षेत्र में स्थित मिठाई, नमकीन एवं हाकर्स फ्रुट्स ठेलागाडियों पर छापामार कार्रवाई कर सडे-गले केले, अनार, सेब, पपीता आदि नष्ट कराए गए, जिसका वजन लगभग 40-50 किलो था। दल द्वारा 20 किलो मक्खनबडा तथा बासीं मिठाई नष्ट कराई गई। दल में आरआर सोलंकी, ज्योति बघेल, प्रीति मण्डोरिया तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी थे।

रामदेव किसान सेवा केन्द्र की पेट्रोल बिक्री पर रोक
रतलाम 14 अगस्त। मेसर्स रामदेव किसान सेवा केन्द्र ग्राम करवाखेडी तहसील ताल से पानी मिश्रित पेट्रोल बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर वहां पेट्रोल बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशानुसार सहायक आपूर्ति अधिकारी एसए नकवी द्वारा 12 अगस्त 19 को उक्त पेट्रोल पम्प की जांच की गई। पेट्रोल के नमूने लिए तथा पेट्रोल डिलेवरी यूनिट से पेट्रोल की बिक्री पर रोक लगा दी। जब्त किए गए पेट्रोल के नमूने मिलावट संबंध जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं।

पीओएस मशीन शिविर 16 अगस्त को
रतलाम 14 अगस्त। जिले के समस्त विक्रेताओं (सहकारिता/निजी) को मशीन की स्थापना एवं बंद पीओएस मशीन को चालू कराने, खराब मशीन मरम्मत के लिए उर्वरक कम्पनी श्रीराम फर्टीलाइजर्स एवं केमिकल द्वारा पीओएस इंजीनियर द्वारा 16 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे कार्यालय वरि. कृषि विस्तार अधिकारी गुलाब चक्कर में आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए श्रीराम फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल लि. कम्पनी के प्रतिनिधि श्री लोकेन्द्रसिंह से मो.नं. 9644889111 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *