वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सैलाना-बाजना विकासखंडों में वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता के लिए कैंप प्रारंभ -

सैलाना-बाजना विकासखंडों में वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता के लिए कैंप प्रारंभ

हरमुद्दा
रतलाम 16 अगस्त। आदिवासी ग्रामीणों को वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने के लिए जिले के आदिवासी विकासखंडों में 16 अगस्त से कैंप आरंभ हो गए हैं। सैलाना तथा बाजना विकासखंडों में आयोजित किए जा रहे कैंप आयोजन के लिए पंचायत समन्वय अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा बैंक मित्र मिलकर कैंप में आदिवासी ग्रामीणों को जानकारी देंगे, इसके लिए इनको ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि कैंप में वित्तीय साक्षरता जनधन खातों में और ड्राफ्ट की सुविधा आधार सीडिंग तथा रुपे कार्ड जारी करने के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी। कैंप में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी, पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक भी अपनी सेवाएं देंगे।

सैलाना विकासखण्ड के सरवन में 17 से शिविर
सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा ने बताया कि सैलाना विकासखंड के लिए तैयार किए गए कैलेंडर के तहत 17 अगस्त को सरवन, 18 अगस्त को बेड़दा, 19 अगस्त को शिवगढ़, 20 अगस्त को अमरगढ़ 21 अगस्त को नारायणगढ़, 22 अगस्त को सालरापाड़ा, 23 अगस्त को आडवानिया, 24 अगस्त को भीलो की खेड़ी, 25 अगस्त को सुनडी, 26 अगस्त को कुंडा, 27 अगस्त को तालाबबोर्डी, 28 अगस्त को बासिंद्रा, 29 अगस्त को बायडी, 30 अगस्त को लूणी, 31 अगस्त को कुआंझागर, 1 सितंबर को रामगढ़, 2 सितंबर को करिया, 3 सितंबर को कोटड़ा, 4 सितंबर को सासर, 5 सितंबर को भामट, 6 सितंबर को कांगसी, 7 सितंबर को इंदिरावलखुर्द, 8 सितंबर को केलदा, 9 सितंबर को ठीकरिया, 10 सितंबर को पाटडी, 11 सितंबर को मकोडीयारुंडी, 12 सितंबर को अंबापाड़ा, 13 सितंबर को गुडबेली तथा 14 सितंबर को महापुरा में कैंप आयोजन रखा गया है।

बाजना विकासखंड के उमर में 17 अगस्त से शिविर
इसी प्रकार बाजना विकासखंड के लिए तैयार कैलेंडर के तहत 17 अगस्त को उमर, 18 अगस्त को संदला, 19 अगस्त को भड़ानकला, 20 अगस्त को अमरपुराकला, 21 अगस्त को छावनी जोड़ियां, 22 अगस्त को केलकच्छ, 23 अगस्त को बाजना, 24 अगस्त को रावटी, 25 अगस्त को राजापुरा, 26 अगस्त को रानीसिंह, 27 अगस्त को चंद्रगढ़ जोली, 28 अगस्त को कुंदनपुर, 29 अगस्त को आंबापड़ाकला, 30 अगस्त को बरखेड़ा, 31 अगस्त को गड़ी कटाराकला, 1 सितंबर को कुंडल, 2 सितंबर को कुंडियापड़ा, 3 सितंबर को घटालिया, 4 सितंबर को मरगुल, 5 सितंबर को बजरंगगढ़, 6 सितंबर को मौलावा, 7 सितंबर को जाम्बुखादन, 8 सितंबर को मनासा, 9 सितंबर को करबलखोरा, 10 सितंबर को रतनगढ़पीठ, 11 सितंबर को भूतपाड़ा, 12 सितंबर को मलवासी, 13 सितंबर को कोटडा, 14 सितंबर को बिलड़ी में कैंप आयोजन रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *