जलशक्ति मिशन प्रभारी आएंगी 19 को, 22 तक करेंगी दौरा
हरमुद्दा
शाजापुर, 16 अगस्त। भारत सरकार द्वारा संचालित जलशक्ति मिशन की जिला प्रभारी आर्थिक सलाहकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार बबनी लाल 19 अगस्त आएंगी। वे 22 अगस्त तक शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगी।
प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती बबनी लाल 19 अगस्त को शाम 6.00 बजे शाजापुर पहुंचकर रात्रि 7.00 से 8.00 बजे तक स्थानीय विश्राम गृह पर अधिकारियों से चर्चा करेंगी। 20 अगस्त को श्रीमती लाल प्रातः 10.30 बजे शुजालपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। वे शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में नवीन तालाब, चेक डेम, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट एवं वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन करेंगी और परिणामों पर चर्चा करेंगी। शुजालपुर में जटाशंकर मंदिर परिसर में दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक किसान संगोष्ठि में भाग लेगी। दोपहर 3.30 से शाम 5.00 बजे तक ग्राम पंचायत नांदनी में वृक्षारोपण एवं जलसंवर्धन कार्यों का अवलोकन करेंगी। 21 अगस्त को श्रीमती लाल प्रातः 10.30 बजे से 11.00 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय में जलसंवर्धन पर आधारित क्विज़ का अवलोकन करेंगी। प्रातः 11.30 बजे गुलाना के लिये प्रस्थान कर वहां स्थित हायर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित कार्यशाला में मार्गदर्शन देंगी। इसके पश्चात ग्राम दस्ताखेड़ी में जलसंवर्धन कार्यों का अवलोकन करेंगी। दोपहर 3.30 बजे से 5.00 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। 22 अगस्त को वे प्रातः 5.00 बजे इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगी।