अंतर विद्यालयीन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 18 अगस्त को, देंगे 370 पुरस्कार
हरमुद्दा
रतलाम, 16 अगस्त। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अंतर विद्यालयीन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त को किया जाएगा। यहां के बाद खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी अपना पंजीयन 17 अगस्त की रात 8:00 बजे तक करवा सकते हैं। पुरस्कार वितरण शहर विधायक चेतन्य काश्यप के हाथों होगा।
कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र राव ने बताया रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के बैनर तले अंतर विद्यालयीन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 18 अगस्त को सुबह 8:00 बजे विधायक सभा गृह में प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाने का अवसर मिल पाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गोल्ड मेडल, द्वितीय पुरस्कार सिल्वर मेडल तथा तृतीय पुरस्कार ब्राउन मेडल दिया जाएगा। करीब 370 पुरस्कार खिलाड़ियों को वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में 4 से 16 वर्ष की उम्र के खिलाड़ी अलग-अलग आयु वर्ग में शामिल हो सकते हैं।
यह स्कूल होंगे शामिल
अंतर विद्यालयीन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी स्कूलों में स्टार फोर्ड, माउंट लिट्रा, समता शिक्षा निकेतन, साईं श्री एकेडमी, साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी, शिशुवन, सन्तमीरा स्कूल, बोधी इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल, नाहर कान्वेंट स्कूल, स्कॉलर्स स्कूल सहित अन्य स्कूल शामिल है।
यहां करवा सकते पंजीयन
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतियोगी खिलाड़ी नरेंद्र राव के मो. 7898383845, प्रदीप राव के मो. 975562331, भूषण व्यास के मो. 7987526482 तथा हार्दिक कुरवारा के मो. 9770144430 पर संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।