सदभावना दिवस 20 अगस्त पर होगी सदभावना दौड़, दिलाएंगे शपथ

हरमुद्दा
नीमच, 19 अगस्‍त। मध्‍यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कलयाण विभाग तथा उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा 20 अगस्‍त को पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय राजीव गांधी के जन्‍म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। शासकीय कार्यालय में कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी।

जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने बताया कि जिला प्रशासन नीमच द्वारा सदभावना दिवस के उपलक्ष्‍य में जिलास्‍तर पर सदभावना दौड़ का 20 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे लायंस पार्क चौराहा नीमच पर कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार द्वारा शुभारम्‍भ किया जाएगा।

तीन किलोमीटर की रहेगी दौड़

सदभावना दौड़ लगभग तीन किलोमीटर लायंस पार्क चौरहा से होते हुए विजय टॉकिज, कमल चौक, फव्‍वारा चौक, मेसी शोरूम, टी.व्‍ही.एस. शौरूम चौराहा, गायत्री मंदिर रोड, से शासकीय बालक उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय क्रमांक-2 नीमच सुभाष गेट पर समाप्‍त होगी।

विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार

सदभावना दौड़ में प्रथम 3 स्‍थान प्राप्‍त करने वाले महिला, एवं पुरुष प्रतिभागियों को पुरूस्‍कृत किया जाएगा। साथ ही समापन स्‍थल पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। सदभावना दौड़ में महाविद्यालय, स्‍कूल के राज्‍य एवं राष्‍ट्रीस्‍तर के खिलाडी तथा दौडा में रूचि रखने वाले प्रतिभागी भी भाग ले सकते है।

दिलाएंगे शपथ

सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा सुबह 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में दिलाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *