पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर हुई सद्भावना दौड़, किया पौधारोपण, ली प्रतिज्ञा

हरमुद्दा
नीमच, 20 अगस्‍त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में जिला प्रशासन द्वारा मनाया गया हैं। सद्भावना दौड़ लगाकर पौधरोपण किया गया। कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली।मंगलवार को सद्भावना दौड़ एवं पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर अजय सिंह गंगवार द्वारा शपथ दिलवाई गई। सद्भावना दौड़ का शुभारंभ लायन्स पार्क चौराहा पर अति.मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरविन्द डामोर,
एस.डी.एम. एस.एल.शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ का समापन शा.बा.उ.मा.वि क्र. 02 नीमच पर हुआ।

Screenshot_2019-08-20-14-50-40-992_com.google.android.gm

यह रहे विजेता

बालक वर्ग मे प्रथम कमल सिंह भोलियावास, द्वितीय ईश्‍वर खिची भोलियावास एवं तृतीय नितेश नागदा रेवली देवली रहे। बालिका वर्ग में प्रथम कुमारी भावना भट्ट, बमोरा, द्वितीय कुमारी कशिश नीमच एवं तृतीय कुमारी सलोनी काटवा बघाना रही।

किया पौधा रोपण

इसके पश्चात शा.बा.उ.मा.वि क्र.2 नीमच परिसर में वृक्षा रोपण किया गया इस अवसर पर श्री डामोर
जिला शिक्षा अधिकारी केएल बामनिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग सावित्री मालवीय, प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्वत की उपस्थिति में हुआ।

ट्रीगार्ड दिए खेल संगठनों ने

नीमच जिला जूडो एसोसिएशन, नीमच जिला तैराकी एसोसिएशन, नीमच जिला फुटबॉल एसोसिएशन, नीमच जिला हॉकी एसोसिएशन, जिला कराते एसोसिएशन, इनोवेशन बास्केटबॉल क्लब द्वारा उपलब्ध करवाए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया। संचालन भरत सिंह कुमावत ने किया। आभार विजय कुमार सलाम ने माना।

कलेक्टोरेट में ली प्रतिज्ञा

पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व.श्री राजीव गांधी के जन्‍म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया।
अपर कलेक्‍टर विनयकुमार धोका की उपस्थिति में कलेक्‍टोरेट परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाई।

यह ली प्रतिज्ञा

Screenshot_2019-08-20-14-49-42-245_com.google.android.gm

जाति, सम्‍प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेद-भाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्‍मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा, उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा दिलाई।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर, संयुक्‍त कलेक्‍टर पीएल देवडा, ,जिला जनसम्‍पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *