जिला जेल में कैदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, लिए विधिक सहायता के आवेदन
हरमुद्दा
रतलाम, 20 अगस्त। जिला जेल में जिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के डॉक्टर निर्मल जैन थे। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विष्णु कुमार सोनी ने की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभा पोरवाल के मार्गदर्शन में हुए विधिक साक्षरता तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में करीब 40 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उनसे विधिक सेवा सहायता के आवेदन लिए गए। 23 बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध करवाई गई।
इन्होंने दी सेवाएं
शिविर में जेल अधीक्षक आरआर डांगी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता प्लास, जेलर विद्या भूषण प्रसाद, डाॅ. विजेन्द्र डामोर, डाॅ. अरुण पाटीदार, डाॅ. गोविन्द घोडावल, डाॅ. मुकेश डावर, सर्जन, डाॅ. अभिषेक परिहार, डाॅ. पवन कुमार शर्मा, डाॅ. टीना पाटीदार, डाॅ. राकेश कुमार मीणा, डाॅ. सारिका शर्मा, डाॅ. अंकित जैन ने कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षणकर उन्हें चिकित्सा संबंधी परामर्श दिया। इस दौरान प्राधिकरण के विजय शर्मा सहित स्टॉफ मौजूद था।