वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे लगभग 1800 से अधिक पौधों को देख हुई खुश, कार्य की प्रशंसा -

लगभग 1800 से अधिक पौधों को देख हुई खुश, कार्य की प्रशंसा

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 21 अगस्त। भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी तथा आर्थिक सलाहकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग बबनी लाल ने बुधवार मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम सरसोदिया में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत पांच एकड़ में लगाए गए नीम, पीपल, आंवला, करंज आदि प्रकार के लगभग 1800 से अधिक पौधों को देखकर ग्राम के सरपंच प्रेमनारायण आर्य की प्रशंसा की।
इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में लगे हैण्डपम्प के आस-पास रिचार्ज पिट बनवाने तथा रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए।

स्टॉप डेम तथा कुए का भी अवलोकन

IMG_20190821_192016

उन्होंने सरपंच से पौधारोपण एवं जलसंवर्धन के कार्य में ग्राम के लोगो से श्रमदान कराने तथा पौधारोपण करने के लिए भी कहा। भ्रमण के दौरान बबनी लाल ने ग्राम सरसोदिया में गांव के पास नाले पर बने स्टॉप डेम तथा कुए का भी अवलोकन किया।

Screenshot_2019-08-21-19-17-05-840_com.google.android.gm

यह थे मौजूद

इस अवसर पर जलशक्ति मिशन के तकनीकी अधिकारी  ए.के. पाल, नोडल अधिकारी जलशक्ति अभियान अजय जोशी, सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, अतिरिक्त सीईओ एचएल वर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *