वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे छात्रावासों में अंग्रेजी का होगा निशुल्क अध्यापन -

छात्रावासों में अंग्रेजी का होगा निशुल्क अध्यापन

1 min read

हरमुद्दा

रतलाम, 22 अगस्त। अनुसूचित जाति आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित महाविद्यालय रहवासी छात्रावासों में निशुल्क अंग्रेजी कोचिंग का संचालन किया जाएगा। सितंबर माह के प्रथम सप्ताह से आरंभ की जाने वाली इस कोचिंग के लिए योग्य अनुभवी शिक्षकों से अध्यापन कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण रतलाम ने बताया गया कि जिले के रतलाम स्थित अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी बालक पीजी महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी बालक महाविद्यालय छात्रावास, सामान्य बालक महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास, सामान्य कन्या महाविद्यालय छात्रावास, आलोट के अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास तथा सैलाना के आदिवासी बालक महाविद्यालय छात्रावास एवं आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास में कोचिंग संचालित की जाएगी। कन्या छात्रावासों में महिला शिक्षिकाओं एवं स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। कोचिंग कक्षाओं में अध्यापन का समय प्रतिदिन एक घंटा अनिवार्य रहेगा। इस कार्य के लिए शासकीय नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा। अनिवार्य योग्यता एमए अंग्रेजी साहित्य तथा साथ में B.Ed M.Ed पीएचडी डिग्रीधारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र सात दिवस के भीतर मांगे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *