प्रभारी मंत्री द्वारा लोकार्पित किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिले ताले,घायल को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीण
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त। बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री ने खारवाकला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया था, गुरुवार शाम को जब घायलों को लाया गया तो वहां पर ताले मिले। पुलिस वाले भी परेशान होते रहे। इसके चलते ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को करीब 5 बजे मालाखेड़ा फंटे पर बेरीकेट से टकराकर वाहन चालक गिर गए। दुर्घटना में घायल संजय दमामी पिता गिरधारी दमामी उम्र 27 वर्ष व राजू पिता कालू जी गायरी उम्र 28 वर्ष दोनों अपने घर निपानिया से ताल की ओर जा रहे थे। ग्रामीणों ने 108 बुलाई और खारवाकला शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन यहां पर ताले लगे मिले।
आक्रोशित हुए ग्रामीण
अस्पताल की बदहाल व्यवस्था और गेट पर ताले लगने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आवाज लगाई, तभी गेट खोला गया और प्राथमिक उपचार कर नागदा अस्पताल रेफर किया गया।
सातों दिन 24 घंटे उपचार की सुविधा की है बात
उल्लेखनीय है कि प्रभारी मंत्री ने 28 अगस्त को लोकार्पण किया और लोकार्पण के 4 घंटे के भीतर ताले लगे मिले थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मुख्य दीवार पर लिखा है कि 24×7 याने 24 घण्टे सातों दिन उपचार मिलेगा।