वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नगरीय निकाय 2019 की मतदाता सूची में धांधली: विधायक काश्यप ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया 5801 मतदाता घटने थे, लेकिन 43069 बढ़े -

नगरीय निकाय 2019 की मतदाता सूची में धांधली: विधायक काश्यप ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया 5801 मतदाता घटने थे, लेकिन 43069 बढ़े

हरमुद्दा

रतलाम,29 अगस्त। नगर निगम रतलाम के आगामी चुनाव के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची में बड़ी धांधली प्रकाश में आई है। विधायक चैतन्य काश्यप ने निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रशासन द्वारा प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता सूची पर आपत्ति जताई है। उनके अनुसार विधानसभा और लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची के मुकाबले नगर निगम चुनाव की मतदाता सूची में 5801 मतदाता कम होने थे, लेकिन प्रशासन की सूची में अप्रत्याशित रूप से 43069 मतदाता बढ गए हैं। श्री काश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित नगरीय निकाय 2019 की प्रारंभिक मतदाता सूची में 241931 मतदाता दर्शाए गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में रतलाम शहर के मतदाताओं की संख्या 204663 थी। इसमें रेलवे क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 246 के 513, मतदान केंद्र क्रमांक 247 के 658, केंद्र क्रमांक 248 के 617, केंद्र क्रमांक 249 के 615, घटला कॉलोनी के केंद्र क्रमांक 250 के 493, केंद्र क्रमांक 251 के 723, मथुरी गांव के केंद्र क्रमांक 252 के 849 एवं ग्राम करमदी के केंद्र क्रमांक 253 के 611 व केंद्र क्रमांक 254 के 668 मतदाता कुल 5801 मतदाता भी शामिल थे। क्योंकि रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में ये मतदान केंद्र शामिल हैं लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगरीय सीमा में नहीं होने से इन मतदाताओं को शामिल नहीं किया जाता है।

भारी अंतर गंभीर त्रुटि दर्शाता 

प्रशासन द्वारा प्रकाशित प्रारंभिक सूची में जो मतदाता संख्या दर्शाई गई है। उसमें करीब 21.65 प्रतिशत मतदाता अर्थात 43069 मतदाताओं की संख्या अधिक प्रदर्शित की गई है। मतदाता संख्या में इतना भारी अंतर गंभीर त्रुटि दर्शाता है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर प्रारंभिक मतदाता सूची में संशोधन करवाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *