बाबा रामदेव की पालकी यात्रा निकली, प्रतिभाओं का किया सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 1 सितंबर। मेवाड़ा भांबी सूत्रकार समाज द्वारा भादवा बीज रविवार को बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव धार्मिक उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। शहर में पालकी यात्रा निकाली गई। वही प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
उत्सव के तहत बाबा के मंदिर पर ध्वजा चढाई गई। तत्पश्चात बाबा की भव्य पालकी यात्रा चल समारोह के रूप में प्रारंभ हुई। पालकी यात्रा में ऊँट, धोड़े, बैलगाड़ी, पदचिह्न के साथ यात्रा प्रारंभ हुई।
यात्रा का हुआ स्वागत
यात्रा रामदेव मंदिर गौशाला रोड़ से यात्रा शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी।यात्रा का कई हिन्दू संगठनों व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। दोपहर एक बजे महाआरती हुई।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष जगदीश चंद्र हरारिया, माणकलाल क़ुरवारा, हरिराम परासिया, मधु पटेल, किशनलाल भानीगामा, निर्मला पटेल, पार्षद सुदीप पटेल, बंशीलाल मालवीय, भेरूलाल सियाग, रतनलाल वराला, राधेश्याम नवयुवक मंडल अध्यक्ष अनिल परासिया, टीनू सियाग, लोकेश सिलरा, सचिन मालवीय, प्रेम पड़ियार सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।
विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
समाज के ऐसे बेटे और बेटियों जिन्होंने 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की उन प्रतिभाओं का सम्मान समाज के वरिष्ठजनों द्वारा किया गया।
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कु.आरती उड़ीवाल (12 वीं 72%), आयुष वाना (12 वीं77%) , कु.कृतिका जारोलिया (10 वीं 85%), कु.डिम्पल भानीगामा (12 वीं 62%), कु.प्रतिभा परासिया (12 वीं 70%), .गुलवर्धन परिहार ( 10 वीं 82%) का सम्मान किया गया।
पैदल चलकर रामदेवरा जाने वाले समाज के नवयुवक शैलेन्द्र सियांग, कुंदन जारोलिया, ऋषि भाटिया, दीपक कारा, दुर्गाशंकर पड़ियार का स्वागत प्रहलाद कटारिया व परिवार द्वारा किया गया। संचालन दिनेश परिहार ने किया।