अंगों की कमी से 17 मिनट में एक की मौत: डॉ. पांडे, अंगदान- देहदान जागरूकता रैली निकाली, हुई कार्यशाला
हरमुद्दा
रतलाम, 1 सितंबर। भारतवर्ष में हर वर्ष लाखों लोगों को अंगदान की जरूरत पड़ती है, लेकिन उन्हें अंग नहीं मिल पाने के कारण हर 17 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। शरीर के 25 अंग ऐसे हैं, जिन्हें मानव दान कर सकता है। मरने के पश्चात देहदान से भी अनेक व्यक्तियों को लाभ हो सकता है। विद्यार्थियों को भी शिक्षा देने में उपयोग लिया जाता है। मैं भी दी गई देहदान पर प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉक्टर बन पाया।
यह बात रतलाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ध्रुवेंद्र पांडे ने कहीं। डॉ. पांडे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा रतलाम एवं मानव सेवा समिति द्वारा अंगदान और देहदान जागरूकता कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।
अब तक पांच देहदान: काकानी
कार्यशाला में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने कहा कि रतलाम के दोनों मेडिकल कॉलेज को अब तक पांच देहदान जिला चिकित्सालय रतलाम अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक शर्मा के सहयोग से दिए जा चुके हैं। इसके पूर्व लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया जाता था। जब से मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ हैं, तब से कोशिश की जाती है कि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए देहदान किया जाए।
दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला की शुरुआत
कार्यशाला की शुरुआत में अतिथि ज्ञानमल सिंगावत संस्थापक मानव सेवा समिति, डॉ ध्रुवेंद्र पांडे रतलाम मेडिकल कॉलेज, रुकमणी देवी मंत्री, सुलोचना लड्ढा अध्यक्ष, मंगला आसावा सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी गोविंद काकानी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत ललिता सोमानी, जया लड्ढा, सूरज डागा, हेमलता मालपानी ने किया। अतिथि परिचय चंदा भंसाली ने एवं संस्था परिचय मंगला आसावा ने दिया।
300 स्थानों पर आयोजन
संस्था अध्यक्ष श्रीमती लड्ढा ने कहा कि संगठन द्वारा भारतवर्ष में 300 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रतलाम शाखा द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी से सदन को अवगत कराया। मानव सेवा समिति के संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत ने मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला एवं समिति सदस्य गण द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की जानकारी दी।
निकाली जन जागरूकता रैली
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन रतलाम शाखा की महिलाओं ने जिला अस्पताल के पास स्थित मानव सेवा समिति ब्लड बैंक से रैली का शुभारंभ किया। रैली कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, नगर निगम सहित विभिन्न मार्गों से निकली।
संकल्प लेने वालों का किया सम्मान
कार्यक्रम में देहदान संकल्प करने वाली निर्मला अंबेकर, रुक्मणि देवी मंत्री, गोपाल भट्ट का मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
डॉ. पांडे का किया अभिनन्दन
मुख्य वक्ता डॉ. पांडे ने दसवीं बार रक्तदान कर एक अनोखी मिसाल पेश की | उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए मानव सेवा समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा रतलाम एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अभिनन्दन किया गया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में शर्मिला मंत्री, चंदा राठी, रेखा मारोठिया, पुष्पा असावा, ममता जोशी, रीना असावा, श्रद्धा भंडारी, सुनीता राठी, निर्मला सोमानी, विष्णुकांता मालपानी, मधु सोमानी, प्रेमा लड्ढा, सीमा मूंदड़ा, कमला अग्रवाल, जया महेश्वरी, ललिता अग्रवाल, सुमन मारू, प्रभा अग्रवाल, रुक्मणि शाह, उमा महेश्वरी, राजू बिरला ,एकता बांगड़, शीला लड्ढा, सुधा माहेश्वरी, आशा उपाध्याय, प्रियंका शर्मा, टीना बहन, झलक काकानी, सुधीर भाई पटेल, दिनेश लड्ढा, गोपाल काकानी, निर्मल कटारिया समिति स्टाफ उपस्थित था। संचालन चंदा देवी भंसाली ने किया। आभार मंजू भंसाली द्वारा किया गया।