महिलाओं को दी पौष्टिक आहार लेने की समझाइश, ग्राम गोपीपुर में मंगल दिवस का आयोजन
हरमुद्दा
शाजापुर, 3 सितंबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में महिला एवं बल विकास विभाग द्वारा आज ग्राम पंचायत गोपीपुर में पोषण माह अंतर्गत मंगल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक संचालक नीलम चौहान, पर्यवेक्षक अमिता माथुर, हीना कौसर उपस्थित थीं।
इस दौरान श्रीमती माथुर ने महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने की समझाइश दी। सुश्री चौहान ने किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा के बारे मे बताते हुए महिला हेल्प लाइन न. 1090 एवं वन स्टॉप सेन्टर द्वार दी जाने वाली सेवाओं के बारे मे बताया।
सामूहिक गोद भराई
इस दौरान सामूहिक गोदभराई का आयोजन भी किया। इस अवसर पर गांव की महिलाएं बालिकाएं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता जोशी, रचना जोशी, सुनीता व प्रीती जोशी उपस्थित थीं।