श्री सत्यवीर तेजाजी मेले का आज होगा शुभारंभ

हरमुद्दा
रतलाम, 6 सितंबर। श्री सत्यवीर तेजाजी मंदिर परिसर रामगढ़ में तीन दिवसीय श्री सत्यवीर तेजाजी मेले का शुभारंभ 6 सितंबर को होगा। 8 सितंबर तक होने वाले मेले में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
मेले का शुभारंभ समारोह 06 सितंबर को शाम 7 बजे विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया जाएगा।
मेले का शुभारंभ विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत जी कोठारी, सांसद रतलाम-झाबुआ गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय राजेन्द्रसिंह लुनेरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावा, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम आयुक्त एसके सिंह, नेता पक्ष प्रेम उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शैरानी, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ताराचन्द पंचोनिया, राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा, क्षेत्रिय पार्षद विजयलक्ष्मी राठौड़ की मौजूदगी में होगा।

होंगे कई कार्यक्रम

सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ताराचन्द पंचोनिया ने बताया कि शुक्रवार को शुभारंभ पश्चात निगम रंगमंच पर भजन संध्या का आयोजन होगा। 7 सितम्बर शनिवार को रात्रि 8 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा तथा मेले के अंतिम दिन 8 सितंबर रविवार को श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन किया गया है।

आह्वान नागरिकों से

समस्त पार्षद व एल्डरमेन ने नागरिकों से आह्वान किया है कि मेला शुभारंभ एवं मेले में प्रतिदिन रात्रि में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *