समाजसेवी ने किया था वृद्ध का अंतिम संस्कार, परिजन को अस्थियां सौंपी
हरमुद्दा
रतलाम, 7 सितंबर। चार दिन पूर्व 60 वर्षीय वृद्ध को जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। परिजनों को पता चला और उनके पुत्र, भतीजे को अस्थियां सौंपी गई।
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने बताया कि वृद्ध को लावारिस के रूप में काकानी फाउंडेशन की सदस्य कु. अक्षिका अजय काबरा की प्रदत राशि से अंतिम संस्कार किया गया। व्यक्ति के परिजन ढूंढते हुए जीआरपी थाने पहुंचे और अपने पिता को फोटो देखकर पहचाना।
पुत्र ने बताया मानसिक रोगी से पिता
पुत्र संजय मालवीय ने बताया कि उनके पिता भेरूलाल मालवीय उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बहादुरपुर तहसील जावरा जिला रतलाम मानसिक रोगी थे। आठ माह से वह घर से लापता थे। इसके पूर्व भी कई बार वे घर से निकल जाते थे, घर बुलाने पर नहीं आते थे। भेरूलाल का भरा पूरा परिवार जिसमें 3 पुत्र व 6 पुत्रियां हैं। अस्थियां लेने पुत्र संजय मालवीय के साथ भतीजा दिनेश मालवीय, जमाई राकेश मालवीय भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम पहुंचे। वहां पर सुरक्षित रखी हुई अस्थियां जीआरपी एएसआई भूरालाल मंडोड की उपस्थिति में समाजसेवी श्री काकानी द्वारा सौंपी गई। परिवार जन ने सभी सहयोगियों का ह्रदय से आभार माना |