चालू वर्षाकाल में अब तक 1097.5 मि.मी. औसत वर्षा
हरमुद्दा
शाजापुर, 7 सितंबर। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1097.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 660.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 1249.4 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 1137 मि.मी, शुजालपुर में 1056 मि.मी., कालापीपल में 1025 मि.मी. एवं गुलाना में 1020 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में शनिवार प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 0.6 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 10 मि.मी., शुजालपुर में 12 मि.मी. एवं कालापीपल में 3 मि.मी. इस प्रकार कुल 5.1 मि.मी. औसत वर्षा हुई है। जबकि गुलाना में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई।
चार लाख की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान
शाजापुर, 7 सितंबर। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने रूबीना बी पति हकीमउद्दीन निवासी ग्राम नांदनी तहसील कालापीपल की 31 जुलाई 2019 को कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस उसके पति हकीमउद्दीन को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत चार लाख रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि का चैक प्रदान किया।