नृत्य संगीत की प्रस्तुतियों ने किया अभिभूत, प्रतिभाओं को सम्मानित कर लगाए उड़ान के पंख

सीमा सोनी
भोपाल, 9 सितंबर। पावस ऋतु में प्रतिभाओं ने नृत्य व संगीत की उम्दा प्रस्तुति देकर उपस्थितों का मन मोह लिया। अतिथियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित कर उड़ान के पंख लगाए।

रविवार को शक्ति पीठ मां कंकाली देवी के दरबार, गुदावल, भोपाल में भेल सोनी समाज का स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। अतिथियों ने समाज के आराध्य श्री अजमीढ़ देव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

यह थे मंचासिन

Screenshot_2019-09-09-13-21-30-145_com.miui.gallery

मेढ़ स्वर्णकार समाज की अध्यक्ष किरण राकेश सोनी, कौशल्या राधेश्याम सोनी, राजेश सोनी, मनोहर लाल सोनी मंचासिन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र सोनी ने की।

उम्दा प्रस्तुतियों ने किया अभिभूत

प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के 35 परिवारों ने बारिश के मौसम में प्रकृति के मनोरम दृश्यों के मध्य, नृत्य, गायन की उम्दा प्रस्तुतियों ने उपस्थितों को अभिभूत कर दिया। मंच पर सचिन माहुरकर, गिरीश सोनी, डॉ. तरुण सोनी, श्री व श्रीमती राहुल सोनी, श्री व श्रीमती श्याम कृष्ण सोनी, श्री व श्रीमती देवेन्द्र सोनी, श्री व श्रीमती बृजेश सोनी, ने अपनी कला से खूब वाहवाही लूटी उपस्थित होने करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की।

यह हुए सम्मानित

Screenshot_2019-09-09-13-20-52-855_com.miui.gallery Screenshot_2019-09-09-13-20-21-472_com.miui.gallery Screenshot_2019-09-09-13-19-47-713_com.miui.gallery Screenshot_2019-09-09-13-18-45-158_com.miui.gallery

FB_IMG_1568010567413

समाज की प्रतिभाओं मास्टर आर्यन दिनेश कुमार सोनी, कु अनन्या सोनी, यशिका सोनी, हर्षिता सोनी, दीपशिखा सोनी, व संध्या दीपक सोनी (प्रधान आचार्या ), राकेश कुमार सोनी, आशीष कुमार सोनी, प्रचार सचिव ऋषभ सुनील कुमार सोनी को समाज की ओर से सभी के अपनी विधाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए “प्रतिभा सम्मान” दिया गया। संचालन “श्रमवीर” सुनील कुमार सोनी ने किया। आभार राधेश्याम सोनी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *