नारे लगाकर राज्य सरकार को दी चेतावनी, अन्यथा करेंगे तीव्र आंदोलन

हरमुद्दा
रतलाम, 11 सितंबर। मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के बैनर तले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उपस्थित साथियों ने गगनभेदी नारों से पूरे वातावरण को गुंजा दिया। नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी लम्बित मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेशों में तीव्र आंदोलन करेंगे।

यह हुआ श्रमायुक्त कार्यालय इंदौर पर। मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की 24 इकाई के करीब 200 प्रतिनिधियों अपना विरोध दर्ज कराया। श्रमायुक्त आशुतोष अवस्थी को अपनी लम्बित मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।

Screenshot_2019-09-10-22-49-49-515_com.whatsapp

प्रेस क्लब में हुई सभा

ज्ञापन देने के पूर्व एक सभा का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रादेशिक अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह ने की। सभा को अखिल भारतीय सचिव कॉमरेड प्रणव राय, उपाध्यक्ष कॉमरेड नवीन गुप्ता, प्रादेशिक महासचिव कॉमरेड शैलेंद्र शर्मा ने सम्बोधित किया। ज्ञापन का वाचन कॉमरेड संदीप चतुर्वेदी ने किया। आभार प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने माना।

यह है मांग

एमआर यूनियन लम्बे समय से 8 घण्टे काम की अधिसूचना, आईटी एक्ट की धारा 2 एस में संसोधन करने व श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित करवाने की मांग है।

मनमानी करने की मिल जाएगी छूट

वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार निरन्तर जन विरोधी कानून बना रही है। जो कि कार्पोरेट जगत को सौगात एवं श्रमिकों के लिए अभिशाप है। न्यूनतम वेतन, पेशागत सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम की शर्तों पर कोड विधेयक 2019 जो कि लोकसभा में पेश किया है। इस विधेयक से नियोक्ताओं को पूरी तरह मनमानी करने की छूट मिल जाएगी। यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश में अमीरों और गरीबों के बीच खाई और बढ़ जाएगी।
कॉमरेड प्रणव राय, अखिल भारतीय सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *