विद्यार्थियों ने ली अपना सेवा कार्य निष्ठापूर्वक करने की शपथ, लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
हरमुद्दा
रतलाम, 10 सितंबर। “हर तरफ, हर जगह, हर कहीं पर है उसका नूर, रोशनी का कोई दरिया तो है कहीं पर जरूर” इस भावना के साथ बीएससी और जीएनएम के प्रशिक्षु विद्यार्थियों में कैंडल लाइट पर हाथ रखकर शपथ लेते हुए कहा बिना किसी भेद-भाव और निस्वार्थ भाव से मरीजों और असहाय लोगों की सेवा लगन व निष्ठा से करेंगे।
यह सब हुआ आयुष ग्राम, बंजली में आयोजित लेम्प लाईटिंग सेरेमनी में। प्रशिक्षुओं को शपथ प्राचार्य ए. जैस्सी ने दिलवाई।
इनकी रही मौजूदगी
डाॅ. एमबी शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय में लेम्प लाईटिंग सेरेमनी सिविल सर्जन डाॅ. आनंद चंदेलकर के मुख्य आतिथ्य में हुई। अध्यक्षता डाॅ. देवेन्द्र चौहान ने की। विशेष आतिथ्य संस्था संरक्षक डाॅ. राजेश शर्मा, ट्रस्टी डाॅ. एमबी शर्मा एवं डाॅ. स्मिता शर्मा एवं पं. डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. गौरीशंकर इन्दौरिया का रहा।
किया अभिनन्दन
आयोजन में डाॅ. एम.बी. शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय के 19 छात्रों को सिविल हाॅस्पिटल में शासकीय सेवा में नियुक्ति मिलने पर अभिनन्दन किया। स्वागत भाषण प्राचार्या ए जैस्सी ने किया। संस्था प्रगति प्रतिवेदन एवं संचालन प्रबंधक एके वर्मा ने किया। आभार रजनीश शर्मा ने माना।
सेवाभाव से करें नर्सिंग कार्य
नर्सिंग कार्य चिकित्सा सेवा का प्रमुख अंग है। नर्सिंग विद्यार्थी सेवा भाव से जब अपना कार्य करते हैं तो मरीजों को तुरन्त स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
◼ डॉ. आनंद चंदेलकर
बहुत ही पवित्र सेवा कार्य है नर्सिंग
नर्सिंग बहुत ही पवित्र सेवा कार्य है। इस प्रतिष्ठान में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा एवं सेवा अभिनंदनीय है।
◼ डॉ. देवेंद्र चौहान
मानव धर्म निभाएं नर्सिंग सेवा से
आने वाला समय नर्सिंग स्टूडेन्टस का है। एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई और निष्ठापूर्वक नर्सिंग सेवा कार्य कर मानव धर्म निभाएंगे।
◼ डॉ. राजेश शर्मा
शिक्षा के साथ देते सेवा के संस्कार भी
हम न केवल शिक्षा बल्कि सेवा के संस्कार भी देते है। चिकित्सा शिक्षा और सेवा दोनों ही समाज के प्रति गंभीर जिम्मेदारी है। जिसके प्रति हमारा संस्थान प्रतिबद्व है।
◼ डाॅ. एमबी शर्मा
सेवाभावी विद्यार्थी समाज को देना हमारा लक्ष्य
एक चिकित्सक तभी मरीज को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकता है, जब उसे नर्सिंग की सेवाएं प्राप्त हो। नर्सिंग के अच्छे सेवाभावी विद्यार्थी समाज को देना हमारा लक्ष्य है।
◼ डाॅ. स्मिता शर्मा