रतलाम में पुस्तक यात्रा का आगमन आज, तैयारियां पूरी
हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। पुस्तक संस्कृति की अलख जन-जन में जगाने के लिए वनमाली सृजन पीठ एवं रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा एनबीटी नई दिल्ली के सहयोग से पुस्तक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक यात्रा 12 सितंबर को रतलाम पहुँचेगी। तैयारियां पूरी हो चुकी है।
इस यात्रा के दौरान पुस्तक प्रदर्शनी, रचनाकारों का पाठ, युवाओं का रचना पाठ, स्कूली विद्यार्थियों हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वनमाली सृजन केन्द्र पर रचनात्मक गतिविधियाँ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें।
रचनाकारों द्वारा किया जाएगा रचना पाठ
वनमाली सृजन केन्द्र रतलाम के संयोजक शिरीष जोशी ने बताया कि पुस्तक यात्रा का स्वागत प्रातः 11:00 बजे स्टेडियम मार्केट ,दो बत्ती पर स्थानीय साहित्यकारों एवं नागरिकों द्वारा किया जाएगा। यहां से पुस्तक यात्रा रतलाम में भ्रमण करेगी। पुस्तक यात्रा भ्रमण के उपरांत श्री गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू रोड रतलाम पर पहुंचेगी, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत पुस्तक प्रदर्शनी लगेगी तथा विद्यार्थियों का रचना पाठ होगा। इसके साथ स्थानीय रचनाकारों द्वारा रचना पाठ भी किया जाएगा । इस पुस्तक यात्रा के माध्यम से विद्यार्थी विज्ञान व साहित्यिक पुस्तकों का अवलोकन कर पुस्तक संस्कृति के प्रति प्रेरित होगे।
आह्वान पुस्तक प्रेमियों से
वनमाली सृजन केंद्र के अध्यक्ष आशीष दशोत्तर, संयोजक शिरीष जोशी, डॉ. शोभना तिवारी, संजय परसाई, कीर्ति शर्मा, सिद्धीक़ रतलामी, सीमा राठौर, लक्ष्मण पाठक, मदनलाल यादव, मनोज, अखिल स्नेही सहित साहित्यकारों ने नगर के पुस्तक प्रेमियों से आह्वान किया है कि पुस्तक यात्रा के इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।