विभिन्न समस्याओं के 140 आवेदन मिले जनसुनवाई में
हरमुद्दा
शाजापुर, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में 140 आवेदको ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने की।
इस मौके पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह रही समस्याएं आमजन की
जनसुनवाई में मुख्य रूप से टुगनी के काशीराम पिता कानाजी ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने, शुजालपुर कृष्णानगर कॉलोनी के बनेसिंह यादव पिता जगन्नाथ ने वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करने, जोगखेड़ी के लाड़िंसह पिता भंवरजी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ दिलाने, अवंतिपुर बड़ोदिया के मोतीलाल पिता जालमसिंह ने उसकी निजी भूमि पर से विद्युत ट्रांसफार्मर हटवाने, मक्सी की सजनबाई ने सड़क दुर्घटना में घायल होने पर ईलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने, मण्डोदा के प्रेमनारायण एवं अन्य लोगो ने भारी बारिश से कच्चे मकान की दीवाल गिर जाने से आर्थिक सहायता प्रदान करने, वीरागांव के छीतूलाल पिता सिद्धुजी ने भारी बारिश के कारण मकान व गृहस्थी का सामन नष्ट होने से आर्थिक सहायता प्रदान करने, पिपल्या इंदौर के मांगीलाल पिता देवाजी ने भारी बारिश से फसल खराब होने के कारण आर्थिक सहायता प्रदान करने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।