जल भराव प्रभावितों की समस्याएं सुनी प्रभारी मंत्री श्री कराडा ने
हरमुद्दा
नीमच, 17 सितंबर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराडा ने मंगलवार को जीरन तहसील के पालसोडा में रेतम नदी की बाढ से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और बाढ प्रभावितों को शासन की ओर से हर सम्भव आर्थिक मदद का विश्वास भी दिलाया।
इस मौके पर पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष नीमच उमराव सिंह गुर्जर, सत्यनारायण पाटीदार जावद, राजकुमार अहीर, अजित कांठेड, ओम शर्मा, बृजेश मित्तल, मुकेश कालरा, हरगोविन्द दिवान, संजीव पगारिया, मनोहर गुर्जर, तरूण बाहेती, श्रीमती मधु बंसल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक, कलेक्टर अजय सिंह गंगवार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, एसडीएम एसएल शाक्य व अन्य अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
माता जी मंदिर में चौपाल पर लगाई चौपाल
प्रभारी मंत्री श्री कराडा ने पालसोडा पहुंच कर, जल भराव से फसलों को हुए नुकसान को खेतों पर जाकर देखा और रेतम नदी पुल पर जाकर, जल भराव की स्थिति का जायजा लिया।
प्रभारी मंत्री ने के माता जी मंदिर में चौपाल पर एक-एक कर ग्रामीणों और प्रभावितों की समस्याएं सुनी और उनकी हर सम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान को सर्वे कर, किसानों को हर सम्भव अच्छी से अच्छी सहायता प्रदान की जाएगी। आपदा की घडी में कमलनाथ सरकार किसानों के साथ है।