श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मनुष्य को मुक्ति : पूज्य संतश्री

हरमुद्दा
रतलाम, 19 सितंबर। मनुष्य जन्म में मुक्ति का एकमात्र उपाय है श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना। मनुष्य जीवन में जाने-अनजाने पाप कर्म होते रहते हैं। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह समय निकालकर प्रभु की लीला का श्रवण करें। जीवन में अनुसरण करें।

यह विचार परम पूज्य संत श्री गुरुदेव देवकीनंदनदासजी ने व्यक्त किए। बाजना बस स्टैंड स्थित जगदीश भवन में श्रीमद भागवत ज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामचरित मानस सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहे आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक भक्तों को पूज्य श्री द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा है। यह सर्व पित्र मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा में धर्मालुजन शामिल हो रहे है। महिलाएं भजन कीर्तन कर रही है।

यह थे मौजूद

Screenshot_2019-09-19-20-10-18-373_com.whatsapp

धार्मिक आयोजन में शैलेंद्र सोनी, सुनीता सोनी, पंडित द्रुमिल उपाध्याय, पंडित राजेंद्र जोशी, दशरथ सोनी, अनिल सोनी, भीम सोनी, विवेक सोनी, राधा सोनी, रेखा सोनी, लक्ष्मी बाई राव, मनोरमा सोनी, शकुंतला जोशी, अरुण विजया शर्मा, मुकेश जय श्री शर्मा, कन्हैयालाल जोशी मोहनलाल जोशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *