रतलाम-रावटी पर फिर मेहरबान हुए मेघराज
हरमुद्दा
रतलाम, 20 सितंबर। रतलाम- रावटी पर मेघराज इंद्र फिर मेहरबान हुए। गुरुवार की शाम को तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक बदले मौसम के बाद रतलाम में 34 मिलीमीटर बारिश हुई तो रावटी में 52 मिलीमीटर बारिश हुई।
शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक बीते 24 घंटों में आलोट में 10 मिमी, ताल में 8 मिमी, बाजना में 3 मिमी, सैलाना 2 मिमी बारिश हुई। इस तरह जिले में औसत रूप से 13.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। जावरा तथा पिपलौदा में बारिश नहीं हुई।
अब तक 63.4 इंच बारिश दर्ज
चालू मानसून सत्र में जिले में अब तक 63.4 इंच बारिश दर्ज हुई है जबकि इस अवधि में पिछले वर्ष 30.74 इंच बारिश दर्ज हुई थी। इस तरह इस बार 32.66 इंच बारिश अधिक दर्ज हो गई है। जिले में सर्वाधिक आलोट में 73.52 इंच बारिश दर्ज हुई है, वहीं सबसे कम रतलाम में 52. 84 इंच बारिश दर्ज हुई है।