वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जिला स्‍तरीय स्वास्थ्य शिविर : 145 मरीज हुए लाभान्वित -

जिला स्‍तरीय स्वास्थ्य शिविर : 145 मरीज हुए लाभान्वित

हरमुद्दा
रतलाम 23 सितंबर। आयुष्‍मान भारत मध्‍यप्रदेश निरामयम का जिला स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में 145 मरीजों का उपचार किया गया। एनसीडी क्लिनिक में 52 मरीजों के ब्‍लड प्रेशर और मधुमेह की जांच की गई । 25 नए मरीजों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए गए, 10 नए मरीजों को डायलिसिस के लिए पंजीकृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम यास्‍मीन शैरानी, सुजीत उपाध्‍याय, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. निर्मल जैन, अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्‍वलित कर किया।

चिकित्सा दिलाना प्राथमिकता

जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्‍पर रहती हूं। निर्धन वर्ग को सभी आवश्‍यक चिकित्‍सा सेवाएं दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है।
🔳 यास्‍मीन शैरानी

वंचित को स्वास्थ्य सुविधा

प्रदेश सरकार सभी वंचित वर्ग के लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं प्रदान करने का कार्य कर रही है।
🔳 सुजीत उपाध्याय

टोल फ्री नम्‍बर 14555 पर करें सम्‍पर्क

जिला चि‍कित्‍सालय रतलाम में अब तक 2357 मरीजों का उपचार कराकर 75 लाख 25 हजार 500 रुपए का क्‍लेम किया गया है। जावरा अस्‍पताल में 230 मरीजों को उपचार कराकर 10 लाख 80 हजार 400 रुपए की राशि का क्‍लेम प्रस्‍तुत किया गया है। व्यक्ति किसी भी कामन सर्विस सेन्‍टर पर अपना कार्ड बनवा सकते है। टोल फ्री नम्‍बर 14555 पर सम्‍पर्क करके बीमारी के आधार पर उपचार करा सकते हैं।
🔳 डॉ. प्रभाकर ननावरे, सीएमएचओ, रतलाम

नियमित करें व्‍यायाम

गैरसंचारी रोगों की रोकथाम के लिए जीवन शैली बेहतर बनाने नियमित व्‍यायाम करने की आवश्‍यकता बताई।
🔳 डॉ. निर्मल जैन, मनोचिकित्‍सक
शिविर में दी सेवाएं

शिविर में सिविल सर्जन डॉ. आनंद चन्‍देलकर तथा आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर का मार्गदर्शन रहा। शिविर में बडौदा के कार्डियोलाजिस्‍ट डॉ. अरविन्‍द शर्मा तथा डॉ. हाडा ने मरीजो की हदय रोग की जांच एवं उपचार किया। डॉ. ममता शर्मा ने स्‍त्री रोग, डॉ. भरत परमार ने मेडिसीन, डॉ. गोपाल यादव ने सर्जरी, डॉ. रिषेन्‍द्र सिसोदिया ने नेत्र रोग, डॉ. बी.आर. रत्‍नाकर ने ईएनटी, डॉ. पी.एन. श्रीवास्‍तव ने शिशुरोग, डॉ. अभिनव जैन ने अस्थि रोग, डॉ. रश्मि दिवेकर ने सोनोग्राफी, श्री अनिल राठौर ने लेबोरेटरी संबंधी सेवाऐं प्रदान की। संचालन आशीष दशोत्‍तर ने किया। आभार सीएमएचओ डॉ. ननावरे ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *