वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मां की आराधना में खूब नृत्य किया भक्तों ने -

मां की आराधना में खूब नृत्य किया भक्तों ने

 

🔳 सिन्धी समाज का हुआ गरबारास

🔳 देर रात तक चला गरबारास

हरमुद्दा
रतलाम, 14 अक्टूबर। भारतीय सिंधु सभा रतलाम द्वारा स्थानीय संत कंवरराम सिंधुनगर स्थित श्री गुरुनानक भवन में विशाल रंगारंग गरबारास के आयोजन में सिंधी समाज की बालिकाएं, महिलाएं एवं दम्पत्ति मां की आराधना में खूब नृत्य किया। भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी तथा गणमान्य समाजजन सिंधी लोक गीतों की धुन पर खूब नृत्य किया।

भारतीय सिंधु सभा के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया सिन्धी समाज का गरबा रास सामाजिक संस्था भारतीय सिंधु सभा द्वारा महिला शाखा एवं युवा शाखा के सहयोग एवं जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

माल्यार्पणकर की आरती

कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णुप्रसाद भाग्यवानी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष ज्ञानचंद कृष्णानी, संयोजक मुरली अवतानी, सह संयोजक विनोद करमचंदानी ने मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर माँ की आरती की। गरबा रास में माँ के भजनों की प्रस्तुति रामधुनी मंडली के सर्वशी हरीश जेठानी, विनोद छेतिया, हीरा भाग्यवानी, पिंटू बाबा, मनीष वाधवानी ने दी । देर रात तक समाज की बालिकाएं, युवतियां, कपल गरबा रास करते रहे।

किया पुरस्कार वितरण

समाज के सौजन्यकर्ताओं की ओर से प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार वितरण सर्वश्री रमेश करनानी, मुरली अवतानी, विनोद करमचंदानी, मुकेश नैनानी, राजू परियानी, देवानंद खत्री, राजू लालवानी, हासु कल्यानी, चंदन मोतियानी, नरेंद्र मेघानी, हरीश करनानी, नम्रता करनानी, बीना अवतानी, पुष्पा करमचंदानी, आशा कुंगवानी, डिंपल भाग्यवानी, उषा खत्री, नीलम ममतानी, पुष्पा मनसुखानी, जया परियानी, कविता नैनानी, अनिता पाहुजा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जेठानी ने किया।आभार विनोद करमचंदानी ने माना।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर विजय वाधवानी, हेमंत डबरानी, कन्हैयालाल परियानी, सुरेश पोपटानी, कमलेश करमचंदानी, दीपू केवलानी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *