प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए ग्राम रूपाखेडा में विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
हरमुद्दा
रतलाम, 3 नवंबर। आदर्श गुरुकुल अकेडमी नया रूपाखेडा के विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए ग्राम रूपाखेडा में जागरूकता रैली निकाली। चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों , प्रदुषण एवं दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया साथ ही प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने का भी आह्वान किया।
हाथों से बनाए पेपर बैक्स का किया वितरण
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए गए पेपर बैग्स का भी वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विद्यार्थियों की भरपूर सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य स्मिता दशोत्तर एवं स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित थे।