हिमाचल प्रदेश में नौकरी के अवसर : 396 स्कूलों में होगी प्रवक्ताओं की भर्ती

हरमुद्दा
शिमला, 3 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 396 स्कूल प्रवक्ताओं (स्कूल न्यू) की भर्ती की जाएगी। राज्य लोकसेवा आयोग ने 22 नवंबर तक इन पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, कामर्स और राजनीति शास्त्र विषय में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अनुबंध आधार पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 14,500 रुपये तनख्वाह मिलेगी।

18 से 45 वर्ष की आयु वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग की सचिव राखिल काहलो ने बताया कि 22 नवंबर को दोपहर 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन हो सकेंगे। प्रवक्ताओं की सबसे अधिक भर्ती कामर्स विषय में होगी। इस विषय में 215 प्रवक्ता भर्ती किए जाएंगे। अंग्रेजी, हिंदी और इतिहास विषय में 47-47 और राजनीति शास्त्र विषय में 40 प्रवक्ता भर्ती किए जाएंगे।

भर्ती के तहत सामान्य वर्ग से 154 पद, एससी से 81, एसटी से 12, ओबीसी से 65, इडब्लयूएस से 49, बीपीएल एससी से 13, बीपीएल एसटी से 2, बीपीएल ओबीसी से 12 और फ्रीडम फाइटरों के बच्चों उनके पौत्र-पौत्रियों की सामान्य श्रेणी से 6 और एक-एक पद एससी और ओबीसी से भरा जाएगा। सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आवेदन के दौरान 400 रुपए फीस और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 100 रुपए फीस चुकानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *