बापू के विचारों को आत्मसात कर बेहतर भारत का निर्माण करें: सांसद गुप्ता

🔳 सीतामउ तहसील में निकली गांधी संकल्प यात्रा
हरमुद्दा
मंदसौर, 5 नवंबर। महात्मा गांधी भारत के ही नहीं, पूरे विश्व के हैं। गांधी के विचार ही मानवता के कल्याण का मार्ग हैं। हमें उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर, बापू के विचारों को आत्मसात कर बेहतर भारत और बेहतर दुनिया के निर्माण में सहयोग करना है। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने सीतामउ क्षेत्र में निकली गांधी संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों से कहीं। उन्होने कहा कि गांधी के स्वच्छता का जो सपना भारत के लिए देखा है वह अब साकार होते दिख रहा है। मोदी सरकार ने उन सपनों को साकार करने के लिए एक लक्ष्य रखा है, वह लक्ष्य बिना आपके पूरा नहीं हो सकता और उसके लिए जागरूकता होना जरूरी है। इससे पूर्व गांधी संकल्प यात्रा सुवासरा विधानसभा के सीतामउ से प्रांरभ हुई। जिसके बाद खेड़ा, गलियारा, चिकला, नाटाराम व कयामपुर सहिमत आदि ग्रमों में निकली।

पॉलीथिन बंद करने का किया आह्वान

कयामपुर में पॉलीथिन मुक्त भारत का संदेश दिया। साथ सभी दुकानदारों व नगरवासियों से पॉलीथिन को बंद करने का आह्वान किया।

यह थे यात्रा में साथ

यात्रा के दौरान सीतामऊ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पाथर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवानसिंह शक्तावत, यात्रा प्रभारी नानालाल अटोलिया, सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गिरोठीया, विक्रमसिंह, राधा सोनी, श्रीमती सुनीता पालीवाल, दीपक राठौर, राजेन्द्र राठौर, राजकुमार गुप्ता, बंशी राठौर, रघुनंदन कुमावत, मनोहर बैरागी, नेपाली समाज जिलाध्यक्ष करणसिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *