रतलाम माहेश्वरी जिला सभा के निर्वाचन सम्पन्न, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की ली शपथ

हरमुद्दा

रतलाम, 6 नवंबर। रतलाम जिला माहेश्वरी सभा के निर्वाचन माहेश्वरी भवन कसारा बाजार रतलाम में अध्यक्ष नियुक्त पर्यवेक्षक वासुदेव काबरा की उपस्थिति में तथा निर्वाचन अधिकारी गोपाल काकानी द्वारा जिले के प्रतिनिधियों उपस्थिति में निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने शपथ ली गई। जिसमें अध्यक्ष सुनील डांगरा रतलाम, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश झंवर, हरि गोपाल सारडा, सचिव कमलनयन राठी, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र माहेश्वरी (पारेवड़ा), संगठन मंत्री प्रकाश राठी सुखेड़ा, सहसचिव राजेश जी मुंदड़ा बड़ावदा, प्रकाश सोमानी सरवन एवं प्रचार मंत्री गोविन्द झंवर को निर्वाचित किए। साथ ही कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । साथ ही अखिल भारतीय महासभा के प्रेम नारायण मालपानी सहित 9 प्रतिनिधि एवं प्रकाश मेहरा, रामचन्द्र डारिया, जितेन्द्र तोषनीवाल, नरेन्द्र गेलड़ा, विजय असावा, प्रहलाद मालानी, मांगीलाल अजमेरा, प्रहलाद मंडोवरा एवं अविनाश लढ्ढा प्रदेश सभा के लिए चुने गए।

योजनाओं का दिलाया जाएगा लाभ

नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा अपने उदबोधन में बताया कि प्रदेश एवं महासभा माहेश्वरी सभा की योजनाओं को जिले के समाजजन को अवगत कराया जाकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए शपथ

इस अवसर पर शैलेन्द्र डागा, माधवदासजी काकानी, प्रेमनारायण मालपानी, मांगीलालजी अजमेरा एवं प्रकाश जी मेहरा द्वारा सम्बोधित किया गया। निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की समाजजनों द्वारा शपथ ली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *