पतंजलि नि:शुल्क मधुमेह जागरूकता अभियान
🔳 पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर अटल सभागृह में प्रारंभ
🔳 शिविर 18 नवंबर तक अटल सभागृह में चलेगा
हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देश पर विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ हुआ। अलकापुरी स्थित सभागृह में
पतंजलि योग समिति जिला रतलाम युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया शिविर निःशुल्क हैं। इसमें कोई भी योग साधक भाग ले सकता हैं । शिविर 18 नवंबर तक अटल सभागृह में चलेगा।
विभिन्न बीमारियों संबंधित उपाय एवं आसन करके बताएं शिविरार्थियों को
प्रारम्भ में मुख्य अतिथि पार्षद अरुण राव एवं प्रदेश युवा प्रभारी प्रेम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । शिविर में मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति युवा भारत के प्रदेश प्रभारी प्रेम चौधरी ने शिविरार्थियों को विभिन्न बीमारियों संबंधित उपाय एवं आसन करके बताएं। प्रातः 5:30 से 7:30 तक चलने वाले इस शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह पर विशेष चर्चा संगोष्ठी करते हुए योग प्राणायाम आसन ध्यान के माध्यम से शिविर के दौरान पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं अपने विचार व्यक्त करते हुए मधुमेह परीक्षण हेतु सुव्यवस्थित स्थान व सुझाव दिए जाएंगे। शिविर पतंजलि योग समिति जिला रतलाम, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा हैं। शिविर में पतंजलि परिवार के जयश्री राठौर, दिव्या उपाध्याय, विशाल वर्मा, पिस्ता यादव, दिनेश सोनी, एस के गौतम ने भी आसन सिखाएं ।