बच्चों के साथ निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य जीवन का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार : श्रीवास्तव
हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। बच्चों के साथ निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य जीवन का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। आज के विद्यार्थी कल के राष्ट्र निर्माता है और एक शिक्षक की उन्हें सही दिशा प्रदान कर सकता है।
यह बात शासकीय एकीकृत हाई स्कूल की प्राचार्य आशा श्रीवास्तव में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित शपथ समारोह में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही। विज्ञान शिक्षिका विनीता ओझा एवं विजय कुमार खाती में जादू नहीं विज्ञान के तहत अंधविश्वास दूर करने के लिए प्रयोग बताएं।
बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
शिक्षिका कविता कुमावत, सीमा राजपूत, अलका जोशी, प्रकाश पंचोली, योगिता इक्कर, रिंकी पाल के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सूर्यनारायण भट्ट ने किया।