गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवंबर से
🔳 जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 27 नवंबर से
हरमुद्दा
रतलाम, 16 नवंबर। रतलाम विकासखंड एवं जिला स्तर पर गुरु नानक देव क्रांति ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड स्तर पर किससे एवं जिला स्तर पर 27 नवंबर से प्रतियोगिता आरंभ होगी।
जिला स्तर से पहले विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
जिसके तहत 21 नवंबर को आलोट विकासखंड में कबड्डी, वालीवाल, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स । 22 नवंबर को जावरा विकासखंड में कबड्डी, वालीवाल, फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल, एथेलेटिक्स। 23 नवंबर को पिपलौदा विकासखंड में फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती। 25 नवंबर को बाजना विकासखंड में कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, वालीवाल, कुश्ती, खो-खो। 26 नवंबर को सैलाना विकासखंड में वालीवाल, कबड्डी, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो। 27 नवंबर को रतलाम विकासखंड में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
आयु का सत्यापन होगा स्थल पर
विकासखंड एवं जिला स्तरीय गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह के बालक बालिका खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। खिलाड़ी की आयु की गणना 31 दिसंबर 2019 से की जाएगी। आयु का प्रत्येक प्रतियोगिता स्तर पर सत्यापन आवश्यक रूप से किया जाएगा। खिलाड़ियों के मूल निवासी प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रमाणिक बोर्ड परीक्षा की अंकसूची ही मान्य होगी। आयु सत्यापन में त्रुटि पाए जाने पर खिलाड़ी को खेल विदा से निष्कासित कर दिया जाएगा। आवश्यकता होने पर खिलाड़ी की आयु का सत्यापन चिकित्सा परीक्षण कर के भी किया जा सकता है। प्रतियोगिता में स्थानीय निकाय क्लब विद्यालय खेल संघों को शामिल किया जाएगा।
खिलाड़ी को मिलेंगे सहभागिता के अधिक अवसर
प्रतियोगिता व्यक्तिगत खेलों को छोड़कर शेष लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी ताकि प्रत्येक खिलाड़ी को अधिकाधिक सहभागिता के अवसर प्राप्त हो खेल के आयोजन में सभी खिलाड़ियों खेल दलों को प्रतियोगिताओं में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
विकासखंड पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलेंगे
जिला खेल अधिकारी मुकुल बेंजामिन ने बताया कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। रतलाम विकासखंड प्रतियोगिता 27 नवंबर तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 नवंबर को एक लेडीस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, कुश्ती जवाहर व्यामशाला की नेहरू स्टेडियम रतलाम एवं बास्केटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, टेबल टेनिस प्रतियोगिता रेलवे खेल मैदान पर आयोजित होंगी। विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आने जाने का किराया, भोजन की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा की जाएगी।
खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय टीम को शील्ड एवं व्यक्तिगत खेल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा तथा सहभागीता करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में दलीय खेलो जैसे कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, खो-खो, बास्केटबाल, वालीबाल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका दलों को क्रमशः 1 लाख रुपए, 75 हजार रुपए तथा 50 हजार रुपए, व्यक्तिगत खेल एथलेटिक्स, कुश्ती, टेबल टेनिस, बैडमिंटन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिका को 7000, 5000, 3000 नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
आयोजन के लिए किया गया टीमों का गठन
सभी विकासखंडों में उक्त आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु रतलाम जिले से ऑफिशियल दल का गठन किया गया है जिसमें जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के अलावा खेल विभाग में पदस्थ प्रशिक्षक जितेंद्र धूलिया, अमित सिंह राजपूत, श्रीमती निर्मला डामोर आदि को सम्मिलित किया गया है।
विकासखंडों पर बनाए हैं युवा समन्वयक
विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रभारी सैलाना में युवा समन्वयक प्रीति चरपोटा, पिपलोदा में युवा समन्वयक शाहिद हुसैन, बाजना में युवा समन्वयक ममता सिंह, जावरा में युवा समन्वयक राशिद खान, आलोट में युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, रतलाम में युवा समन्वयक दुर्गा डामोर रहेंगे। विकासखंड स्तरीय गुरु नानक देवजी क्रांति ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं दल प्रतियोगिता दिनांक तक अपने आवेदन संबंधित विकासखंड प्रतियोगिता प्रभारी को जमा कराएंगे।