विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने लिया उत्साह से भाग
🔳 अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया
हरमुद्दा
शाजापुर, 16 नवंबर। राज्य आनंद संस्थान द्वारा स्थानीय बीकेएसएन महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सहिष्णुता में ही आंनद है विषय पर भाषण, पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
आनंद पूर्वक जीवन जीने की कला को सीखे विद्यार्थी : राठौर
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरकेएस राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की असहिष्णुता को समाप्त करने के लिये जागरूक करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को आनंद पूर्वक जीवन जीने की कला तथा जीवन में आनंद का क्या महत्व है और सहिष्णुता में ही आनंद है के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शकीला खान ने किया।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ. पीएस परमार, डॉ. दुष्यन्त भदौरिया, डॉ. सविता यादव तथा प्रो. मीनू गिडवानी उपस्थित थी।