जनसुनवाई में 148 आवेदन प्राप्त
हरमुद्दा
शाजापुर, 19 नवंबर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 148 आवेदको ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रात राय ने की। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर वी.पी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर जूही गुप्ता व प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से हरणगांव की शांताबाई पति भेरूलाल ने वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करने, बड़ी पोलायकलां के दिव्यांग रशीद अंसारी पिता बाबू अंसारी ने रेस वाली गाड़ी प्रदान करने, भीलवाड़िया की कृष्णाबाई व अन्य महिलाओं ने आवास हेतु कब्जे की भूमि का पट्टा प्रदान करने, बेरछा की सबीना बी ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने, किठोर के नारायण ने उसकी दो बकरी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने, मदाना के कमलसिंह पिता राजमल ने किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान करने, कालापीपल गायत्री नगर कॉलोनी के सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक भवानी शंकर शर्मा ने वेतन निर्धारण कर एरियर का भुगतान दिलाने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।