पंचायत भवन का लोकार्पण

हरमुद्दा
शाजापुर, 19 नवंबर। ग्राम खमलाय में 12.85 लाख रुपए लागत से नव- निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक कुणाल चौधरी ने किया। साथ ही इसी ग्राम में विधायक निधि से मांगलिक भवन परिसर में 5 लाख रुपए लागत से निर्मित किये जाने वाले टीन शेड तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ममता गामी, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री विवेक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

राष्ट्रीय अखण्डता की दिलाई शपथ
शाजापुर, 19 नवंबर। ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत ग्राम खमलाय में संपन्न हुए शिविर में विधायक कुणाल चौधरी ने उपस्थित सभी जनों को राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ दिलाई। उपस्थित सभी जनों ने शपथ ली कि ‘‘वे देश की आजादी तथा अखण्डता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे। साथ ही हिंसा का कभी भी सहारा नहीं लेंगे। धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभावों और झगड़ो, शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण एवं संवेधानिक तरीकों से करेंगे।‘‘

दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण
शाजापुर, 19 नवंबर। ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत ग्राम खमलाय में संपन्न हुए शिविर में दिव्यांग सजनसिंह पिता रामलाल ग्राम खमलाय तथा आत्माराम पिता अनोखीलाल ग्राम रनायल को ट्रायसिकल तथा बनेसिंह पिता करणसिंह निवासी खमलाय को छड़ी का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *