शुद्ध के लिए युद्ध अंतर्गत उर्वरक दुकानों का निरीक्षण

🔳 उर्वरक के 13 नमूने लिए गए
हरमुद्दा
नीमच, 21 नवंबर। म.प्र.शासन द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार के मार्गदर्शन में गठित विकासखण्‍ड स्‍तरीय दलों द्वारा जिले के विभिन्‍न कृषि आदान विक्रताओं का निरीक्षण किया गया।

मनासा विकासखण्‍ड के मे.धर्मपाल डांग मनासा के मे. पाटीदार कृषि सेवा केन्‍द्र मनासा, नीमच विकासखण्‍ड के मे.श्रीजी बीज भण्‍डार नीमच, मे. श्री माया कृषि बाजार नीमच, मे पालीवा कृषि सेवा केन्‍द्र नीमच, मे.धाकड कृषि सेवा केन्‍द्र नीमच, मे.गोल्‍डन एग्रो नीमचच एंव जावद विकासखण्‍ड के मे.प्रा.कृषि साख सहकारी समिति लासूर का निरीक्षण कर उर्वरक के 13 नमूने विश्‍लेषण के हेतु लिए गए है।

दिए कारण बताओ सूचना पत्र

उप संचालक कृषि ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले में पाई गई अनियमितता के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। निरीक्षण दलों में जिले के सहायक संचालक कृषि, तहसीलदार, वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी शामिल है। इस दौरान उप संचालक, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास एसएस चौहान एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व एसएल शाक्‍य द्वारा आकस्मिक भ्रमण कर उर्वरक नमूने लेने के कार्य का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *