पदलोलुपता के कारण सरकारों की अस्थिरता की आशंका : डॉ. लुणावत
🔳 “नई आस युवा विश्वास” के तहत व्याख्यान में डॉ. भारती लुणावत ने कहा
हरमुद्दा
रतलाम, 23 नवंबर। भारतीय प्रजातांत्रिक व्यवस्था में पवित्रता बनाए रखने के लिए दल बदल विरोधी कानून आज भी प्रासंगिक है। राजनीतिज्ञो में बढती पदलोलुपता एवं विचारों में परिवर्तन के कारण सरकारों की अस्थिरता की आशंका सदैव बनी रहती है। अतः भारतीय संविधान में सरकारों की अस्थितरता के रोक के लिए यह व्यवस्था की गई है।
यह विचार डॉ. भारती लुणावत ने व्यक्त किए। डॉ. लुणावत “नई आस युवा विश्वास” कार्यक्रम के तहत भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी का स्मरण करते हुए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में आयोजित व्याख्यान में मौजूद थीं।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अतिरिक्त, डॉ. अंजेला सिंगारे, डॉ. राधा वास्केल, डॉ. मायारानी देवडा उपस्थित थे। संचालन डॉ. रामकुमार मौर्य ने किया ।