वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण 2 दिसम्‍बर से -

मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण 2 दिसम्‍बर से

1 min read

🔳 जिला टास्‍क फोर्स की हुई बैठक
हरमुद्दा
नीमच, 23 नवंबर। सघन मिशन इंद्रधनुष के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में 2 से 12 दिसंबर 2019 तक चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष के बारे में सभी विभागों को जानकारी दी गई और समन्वय एवं 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष के तहत अभी हेड काउंट सर्वे कार्य किया जा रहा है तदपश्चात माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण से वंचित 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। पहुंच विहीन क्षेत्र जैसे ईट भट्टाए जंगली क्षेत्र में निवास क्षेत्र, स्लम बस्तियों एनिर्माणाधीन क्षेत्र आदि स्थानों पर विशेष टीकाकरण सत्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाकर छूटे हुए बच्चों को टीके लगाए जाएंगे ।

इंद्रधनुष में वंचित बच्चों का करें टीकाकरण

सीईओ जिला पंचायत सुश्री भव्‍या मित्‍तल ने सभी को निर्देशित किया कि सभी एचआर ए साइट का उचित प्रकार से चिन्हांकन कर योजना बनाकर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, एमएनएम समन्वय कर हेड काउंट सर्वे कार्य पूर्ण करके 2 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले मिशन इंद्रधनुष में वंचित बच्चों को टीकाकरण करें। ज्ञात हो कि सघन मिशन इंद्रधनुष चार चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होगा। जिसमें बच्चों को पेंटावेलेंट, रोटावायरस, मीजल्स रूबेला, ओपीवी जैसे टीके लगाए जाएंगे। जो कि बच्चों को कई घातक बीमारियों से बचाने में सहायक होंगे । डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉक्टर स्वाति मित्तल ने सघन मिशन इंद्रधनुष के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेपी जोशी, डीपीएम अर्चना राठौर, डीसीएमएएबीएमओ बीईईएबीपीएम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अवैध परिवहन पर तीन वाहन जप्‍त
नीमच, 23 नवंबर। कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार के निर्देशन में खनिज अधिकारी जेएस भिडे के नेतृत्‍व में खनिज टीम द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्‍खन्‍न, परिवहन, भण्‍डारण की सख्‍ती से रोकथाम के लिए थाना प्रभारी कुकडेश्‍वर द्वारा तहसील मनासा के कुकडेश्‍वर में कार्यवाही कर खजिन रेत, खण्‍डा एवं पत्‍थर गिटटी का अवैध परिवहन करते हुए तीन वाहनों को जप्‍त कर, उक्‍त वाहनों को पुलिस थाना कुकडेश्‍वर में सुरक्षार्थ खडे किए गए है।
अवैध खनिज के उत्‍खनन, परिवहन, भण्‍डारण में संलिप्‍त वाहनों का पंजीयन नम्‍बर आर.जे.09जी.सी.-6256, आर.जे.35जी.ए.-0847, एम.पी.49 एच.0257 रेत डम्‍पर को जप्‍त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *